Page Contents
लोगों में इज्जत पाने का वजीफा
लोगों में इज्जत पाने का वजीफा – Logon Me Izzat Pane Ka Wazifa, Dua, Amal, हर इंसान चाहता है की उसको इज़्ज़त मिले इसके लिए आज हम आपको हर जगह इज्जत बढ़ाने का वजीफा बता रहे है. इस वज़ीफ़ा को ससुराल में इज्जत पाने का वजीफा और शोहर से इज्जत पाने का वजीफा भी कहा जाता है
Logon Me Izzat Pane Ka Wazifa
हर पल का जिद्द केवल उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो सपने देखते हैं और जो उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास करते हैं। किस्मत पूरी तरह से पूर्व-निर्धारित नहीं है, क्योंकि हर किसी के पास हमेशा इसे लिखने का मौका होता है|यदि वह इच्छुक हो तो किस्मत को भी फिर से लिखा जा सकता है।
यदि आप भी सपने देखते हैं की आपकी कार्यों की सरहना दस लोग करे, लोगो के बीच आपकी इज्जत अफजाई हो, तो इसके लिए आपको स्तत प्रयास करने होंगे|
आज हम इस लेख में लोगों के बीच इज्जत पाने के लिए आजमाये हुए कुछ इस्लामी नुस्खे और वजीफों की बात करेंगे| ये वजीफे बहुत कारगर होते हैं| यदि आप अक्षरश: इनका पालन करते हैं, तो आप अपने मकसद में निश्चय ही कामयाब होंगे|
लोगों में इज्जत पाने का वजीफा का उपयोग कैसे करे
रोज सुबह नहा धो कर नमाज़ पढ़ने के बाद नीचे दिये हुए वजीफ़ा को कम से कम 22 मर्तबा पढे और यदि आपकी इच्छा हो, तो इससे ज्यादा भी पढ़ सकते हैं|
हज़रत सय्यदना अबू हुरैरा रज़ियल्लाहु तआला अन्हु विधायिका मदीना सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम इरशाद |”
- उपयुक्त (जमियस सगीर)दुआ में बहुत सारे हित के बिंदु हैं, एक यह है कि यह मुद्दा आपकी बरकत से जुड़ा होता है। दूसरा यह है कि आपका कोई भी एप्रोचिंग मुद्दा लोगों के बीच बहुत ही पॉपुलर हो जाता है।
- तो बस जब मुश्किल आती है तो मत पूछो, बस इस दुआ को मन ही मन दुहराओ| फिर देखो करिश्मा आपको लगातार लोगों की ओर से सराहना और उपहारों का बंडल मिलने लगेगा|
- यह वजीफा आपको लोगों के बीच अपना नाम बनाने का बहुत ही सुनहरा मौका देती हैं, जिसे समय रहते आपको लपक लेनी चाहिए|
ससुराल में इज्जत पाने का वजीफा
ससुराल में इज्जत पाने का वजीफा – Sasural Me Izzat Pane Ka Wazifa, Dua, Amal, प्रत्येक महिला/पुरुष एक देखभाल करने वाले पति / पत्नी और एक सम्मानित दिल रिश्तेदार के बारे में कल्पना करती है। जैसा कि हो सकता है, युवा महिला की इस कल्पना को कुछ ही क्षणों में गंभीर रूप से ध्वस्त कर दिया जाता है,
जब उसकी ससुराल वालों के साथ नहीं बनती है। वे आपके हर दिन के जीवन में कई मुद्दों का कारण बनते हैं| ऐसे में आप कुछ वजीफ़ा के प्रयोग से अपने ससुराल के लोगों के बीच अपनी पैठ बना सकती हैं|
ससुराल में इज्जत पाने का वजीफा की प्रयोग विधि-
- जुम्मे के दिन तुरंत शुरुआत करने के लिए खुद को नमाज़ आदि पढ़ कर फ्री कर ले और अपने आप को स्वच्छकर के बेदाग जगह पर बैठ जाए|
- अब नमाज पढ़ें और उसके बाद पवित्र कुरान की पवित्र रचनाओं को पढ़ें। कुरान को सुनाने के बाद, अपने दोनों हाथों को ऊपर उठाएं और अल्लाह-ताला से अपील करें-
Sasural Me Izzat Pane Ka Wazifa
“या खुदा मुझ पर अपनी नेमत बनाए रखना हमेशा|”
- इस याचिका को कई बार किसी भी संख्या में दोहराएं। हर बार जब दुआ खत्म हो जाती है, तो अपने हाथों से अपने पूर्वसर्ग से संपर्क करें और कुछ देर दुआ पढ़ते हुए “ऐसे ही रहें”।
- आप इस याचिका को शाम के समय के आसपास बिस्तर पर जाने से पहले भी पढ़ सकते हैं।
- इस वजीफ़ा का प्रभाव आपके रिश्तेदार को थोड़ा प्रभावित करेगा।आप उनके अंदर अभूतपूर्व परिवर्तन का सामना करेंगे। उनके बीच आपकी इज्जत का अफजाई होगा और वो आपको बहुर मान देने लगेंगे|
शोहर से इज्जत पाने का वजीफा
शोहर से इज्जत पाने का वजीफा – Shohar Se Izzat Pane Ka Wazifa, Dua, Amal, यदि आप चाहती हैं कि आपके शौहर आपको मान दें, आपकी बाते सुने और आपकी इज्जत करे तो आप इस्लामिक वजीफा कि मदद से अपने इस मकसद को कामयाब कर सकती हैं| इसके लिए आपको निम्न जतन करने होंगे:-
- इस मौके पर आप किसी दूसरे व्यक्ति और पराए व्यक्तियों की नजरों से तौबा कर ले, क्यूंकी शौहर के नजर में इज्जत पाने के लिए आपका पाक दामन होना जरूरी हैं|यदि आपके शौहर आपसे फजीहत करते हैं, तो आपको अपना सम्मान बनाए रखने की जरूरत है|उस समय उनसे इस बात से कई बार इंकार करना चाहिए और खुद को साज़िश में फसने से बचानाचाहिए।
- शौहर कि नजर में अपना मुकाम बनाने के लिए नित्य सोने से पहले इस वजीफा को 50 मर्तबा दुहरा कर सोये-
Shohar Se Izzat Pane Ka Wazifa
“एफ सुबानलजी अगुआ द्वारा लुटु कुल्ली शैवु और इलेही तुजुन माशाल्लाह|”
- इस वजीफा के साथ-साथ आप एक और अमल को आजमा सकती हैं, जिससे कि आपके शौहर ताउम्र आपके गुलाम बने रहेंगे|
- आप रोज शौहर के सोने के बाद थोड़े से सरसों के दाने उनके बेड पार छिड़क दे और सुबह उठने के बाद इन दानों को इकट्ठा कर के चिड़ियों को खिला दें|
- इस अमल के प्रभाव से आपके शौहर पूरी ज़िंदगी आपके गुलाम बन कर रहेंगे| यह एक बहुत ही आजमाया हुआ अमल हैं| 15 दिन के भीतर-भीतर ही आपको अपने शौहर के व्यवहार में अंतर देखने को मिलेगा|
हर जगह इज्जत बढ़ाने का वजीफा
हर जगह इज्जत बढ़ाने का वजीफा – Har Jagah Izzat Badhane Ka Wazifa, Dua, Amal, बहुत परिश्रम और संघर्ष के बावजूद, कई लोग नाम और प्रसिद्धि हासिल करने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे कई बुद्धिमान लोग हैं जिनकी बुद्धिमत्ता के आधार पर अन्य लोगों ने प्रसिद्धि प्राप्त की है, लेकिन सलाहकार कहीं भी पहचान प्राप्त करने में सक्षम नहीं हुए हैं।
तो ऐसे लोगों में क्या समस्या होती हैं, यदि इस बात पर पर गौर फरमाए तो हमें पता चलेगा कि इन लोगों की किस्मत इनका साथ नहीं दे रही हैं|ऐसे लोग जो अवसर को सही समय पर भुना कर लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें निम्न उपाय करनी चाहिए:-
Har Jagah Izzat Badhane Ka Wazifa
- सबसे पहले अपने लिए एक सलाहकारचुनें और उसका सम्मान करें। जमाने भर में खुद की पहचान बनाने के लिए आप शनिवार को गरीबों को दान दें उन्हे खाना खिलाये|
- अल्लाह का नेक बंदा बने और जरूरतमंदो की सेवा करे| रोज कुराने पाक को पढे और अल्लह से सबकी बेहतरी कि दुआ मांगे|
- प्रतिदिन मजार पार लाल-फूल चढ़ाये| रोज कम से कम 3 बार दारुदे शरीफ का पाठ करे|
- दिन में पाँच वक्त का नमाज पढे और रोजा अवशय रखे| अल्लाह से हमेशा दुआ करते रहे कि वो आपको नेक राह दिखाये और हमेशा आपको अपनी पनाह में रखे|
- अपने मता-पिता की सेवा करे और छोटे भाई-बहनों का ध्यान रखे|
- हो सके तो महीने में एक बार जुम्मे के दिन कोई भी चाँदी की वस्तु दान करे|
आला हजरत कहते हैं कि ए बंदा तू गुनाह करने के बाद इसे ना मान कार नाफ़रमी करता हैं| यदि तू मेरा सच्चा बंदा हैं, तो नेक बन मैं जरूर तुम्हारी सुनुंगा|
यदि आप भी इस जहां में अपना नाम चाहते हैं, तो अल्लह के बताए रस्तों पर चले और लेख में बताए हुए वजीफों को आजमा कार खूब दौलत और शौहरत कमाए|
Har koi insaan apni izzat har jagah chahata hai isliye aaj hum aapke liye laye hai Logon Me Izzat Pane Ka Wazifa, Dua, Amal.
Ise Har Jagah Izzat Badhane Ka Wazifa, Dua, Amal bhi kaha jata hai.
Sasural Me Izzat Pane ke liye hum aapko laye hai Sasural Me Izzat Pane Ka Wazifa, Dua, Amal.
Shohar Se Izzat Pane ke liye aap istemaal kare hamari Shohar Se Izzat Pane Ka Wazifa, Dua, Amal.
#लोगों #में #इज्जत #पाने #का #वजीफा
#ससुराल #शोहर #से #हर #जगह #बढ़ाने
#Logon #Me #Izzat #Pane
#Ka #Wazifa #Dua #Amal
#Sasural #Shohar #Se
#Har #Jagah #Badhane